"The Best Hindi Blog"

Breaking

Wednesday, January 10, 2018

चहरे का रंग गोरा करने की टिप्स- Face Tips In Hindi


अक्सर एसा होता हें की ध्यान न दे पाने के कारन धुल, मिट्टी और Polution की वजह से चहरे और हाथो का रंग कला पड़ने लगता हें. फेस का ग्लो कम होने लगता हें और चारे और शरीर का रंग अलग अलग दिखने लगता हें.
चेहरे की स्किन बहुत sensetive होती हें और बार बार सस्ती क्रीम का इस्तेमाल करने से स्किन पर बहुत बुरा असर पद सकता हें. चहरे पर कुछ आसन से उपाय अपनाकर आप घर पर ही पहले जेसे निखर प् सकते है..

चहरे का रंग गोरा करने के देसी घरेलु टिप्स:-
face-tips-hindi


  • चहरे पर इन्स्टेंट निखर लेन के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलकर एक face मास्क तेयार करके face पर लगाये और सूखने पर पानी से धो लें.
  • अंडे का वाइट पदार्थ एक कटोरी में लेकर चहरे पर अच्छे से लगाये और २० मिनिट के बाद गुन्न्गुने पानी से धो ले..
  • गाजर को कदुकास करके गाजर का जूस निचोड़ कर चेहरे पर लगाये और १५ मिनिट के बाद रुई को हलके गरम पानी में धो कर चेहरे को साफ़ करें..
  • १ बूंद निम्बू,२ चम्मच बेसन, १चम्म्च दहीं,१ चुटकी हल्दी और १/२ चम्मच गुलाब जल का पेस्ट तेयार करके चेहरे पर लगाये और १५ मिनिट बाद ताज़े पानी से धो लें .
  • चिरौंगी को रत भर पानी में भिगो कर रख दें सुबह पीसकर थोडा सा धुध मिलकर चहरे पर लगाये और २० मिनिट बाद पानी से धो लें चहरे पर ग्लो आएगा.


चहरे के निखर के लिए घरेलु उपाए एवं उपचार:-
  • गाजर को कदुकास करके जगर का जूस निचोड़ कर अपने face पर लगाये और गर्म पानी से १० मिनिट बाद धो लें..

No comments:

Post a Comment

Latest Popular Post 2018

Popular Posts