"The Best Hindi Blog"

Breaking

Friday, January 6, 2017

1 महीने में बड़ सकते है 4 गुना से भी ज्यादा लंम्बे बाल

दोस्तों आज में आपको बताऊंगा बालो की लंबाई बड़ाने, काले घने और मुलायम, मजबूत बनाने के 4 टिप्स जिसको आप अपने घर में इस्तमाल करके अपने बालों में नई जान डाल सकते है। 
 मजबूत,मुलायम बाल



दोस्तों बालो को मजबूत काले घने बनाने के लिए आप सभी को अपने घर में प्याज के रस का इस्तेमाल करना है। दोस्तों आपको बता दू की प्याज बालो की बीमारी से लड़ने के लिए और बालो कि समस्या को दूर करने के लिए सबसे उपयोगी औषधि है।
क्योकि दोस्तों प्याज में सल्फर सबसे ज्यादा होता है। जो बालो के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है और भी कई पोषक तत्त्व पाये जाते है जो बालो के लिए फायदे मंद है। 

1.   बालो को झड़ने से रोकने के लिए प्याज के रास का प्रयोग।


प्याज के रस बालो का झड़ना 


दोस्तों बालो को झड़ने से रोकने के लिए आपको प्याज के रस का प्रयोग करना है।
दोस्तों सबसे पहले एक प्याज लीजिये, एक पात्र में उसका रस निकाल लीजिए। उसके बाद  उस रस को अच्छे से बालो की जड़ो में लगाइये। और अब 30 से 40 मिनट तक रहने दीजिए। 30 से 40 मिनट के बाद इसे धो लीजिये। ये प्रयोग हफ्ते में एक बार जरूर कीजिये आपको बालो की झड़ने की बीमारी से राहत मिलेगी और बालो का झड़ना लगभग बंद हो जायेगा।

2.   बालो की लंबाई बड़ाने के लिए प्याज के रस का प्रयोग।


 बालो की लंबाई बड़ाना 



दोस्तों बालो की लंबाई बड़ाने के लिए प्याज के रस का प्रयोग किया जाता है ।
एक प्लेट में 2 चम्मच प्याज का रस लीजिये और 2 चम्मच शहद लीजिये दोनों को अच्छी तरह मिला लीजिये उसके बाद इस घोल को बालो की जड़ो से लेकर पूरी लंबाई में अच्छे से मालिश कीजिये और 20 मिनिट तक रहने दीजिए 20 मिनिट के बाद शेम्पू कर लीजिए और ये प्रयोग भी हफ्ते में 1 बार ज़रूर कीजिये आपकी बालो की लंबाई बड़ने लगेगी।

3.   बालो को काले, घने, मजबूत और चमकदार बनाने के लिए प्याज के रास का इस्तेमाल


बालो को काले,घने और मजबूत


दोस्तों बालो को काले,घने और मजबूत बनाने के लिए भी प्याज के रस का तेल बनाया जाता है जिसे बालो को मजबूत घने और चमकदार बना सकते है।
2 चम्मच प्याज का रस लीजिये और उसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डाल दे उसके बाद इसे अच्छे से मिला लीजिये फिर बालो की जड़ो से लेकर पूरी लंबाई में इसे  अच्छे से बालो में लगा लीजिये और 20 मिनिट तक रखिये और फिर 20 मिनिट के बाद शेम्पू से धो लीजिये और ये प्रयोग हफ्ते में 1 बार ज़रूर कीजिये आपके बाल काले घने और मजबूत चमकदार दिखने लगेंगे।

4.  बालो से डेन्ड्रफ हटाने के लिए प्याज के रस का प्रयोग ।

बालो से डेन्ड्रफ हटाने के लिए प्याज के रस का प्रयोग ।


दोस्तों बालो से डेन्ड्रफ हटाने के लिए भी प्याज के रस का प्रयोग किया जाता है ।
आप सबसे पहले 2 चम्मच प्याज का रस लीजिये उसमे 2 चम्मच ऑलिव ऑयल लोजिये दोनों को अच्छे से मिला लीजिये और इसे बालो की जड़ो में तथा पूरी लंबाई में इसे अच्छे से मालिश कीजिये और 30 मिनिट तक रहने दीजिए 30 मिनिट के बाद अच्छे से बालो को धो लीजिये शेम्पू से ये प्रयोग हफ्ते में 1 बार कीजिये आपके बालों से डेन्ड्रफ हट जायेगा।
दोस्तों बालो में अगर 1 महीने तक अपने इन 4 स्टेप का इस्तेमाल किया तो आप देखेंगे कि आपके बालों की लंबाई पहले से 4 गुना ज्यादा बड़ जायेगी और आपके बाल पहले से ज्यादा मजबूत और घने चमकदार हो जायेंगे।



No comments:

Post a Comment

Latest Popular Post 2018

Popular Posts