"The Best Hindi Blog"

Breaking

Wednesday, January 10, 2018

नाख़ून को केसे सुन्दर बनाये Home tips For Nails

हर ओरत खुबसूरत दिखना चाहती हें और उसमे एक अहम् स्थान होता हें सुन्दर नाख़ून का स्वस्थ सुन्दर लम्बे और मजबूत हर ओरत को पसंद हें.

अच्छे नाख़ून पाने के लिए एक बात का खाश ध्यान रखे की अपने हाथों को हंमेशा मोइस्तुरिज़ेद (moisturized) रखें. सूखे नाख़ून जल्दी टूटते हें.

घरेलु काम करने से हमारे नाख़ून कमजोर हो जाते हें, लेकिन यहाँ दी हुई कुछ आसन nails केयर tips इन हिंदी को अपना कर अप सुन्दर और स्ट्रोंग नाख़ून पा सखते है,

तो चलिए आइये जाने स्वस्थ सुन्दर नाख़ून पमने के घरेलू नुस्खे और उपचार:



Home Tips For Nails- Nails Care Tips In Hindi

  • नाख़ून की अच्छी सेहत के लिए पोस्टिक आहार का सेवन करें, फल और सब्जियों का सेवन करें 
  • दिन में एक बार नारियल के तेल से नाख़ून की मालिश करें, नाख़ून में चमक आएगी और मजबूत बनेंगे.
  • नाख़ून की रोजाना मालिश बहुत ही ज़रूरी है रोजाना मालिश करने से नाख़ून स्वस्थ रहते हें.
  • नेल पोलिश हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी का nail paint romover का ही इस्तेमाल करें बेकार quality के nail paint remover न केवल कलर नाखुनो के natural color को खराब करते है साथ ही वह नाख़ून को कमजोर भी कर देते है..
  • ध्यान रखें की नाखुनो पर एक हफ्ते से ज्यादा nail polish न लगाये रखें हफ्ते में एक दिन नाख़ून बिना नेल paint के ही रखें..
  • ज्यादा लम्बे नाख़ून रखने से वह कमजोर हो जाते हैं..
  • नाख़ून को स्वस्थ रखने के लिए हर १५ दिन में manicure pedicure करवाते रंखे.

उपर दिए हुए उपाय को अपनाएं और पायें स्वस्थ,सुन्दर और मजबुद नाख़ून..
धन्यवाद.. 

No comments:

Post a Comment

Latest Popular Post 2018

Popular Posts